-
Rajesh Khanna Life Story: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। राजेश खन्ना की मौजूदगी ही फिल्म के हिट होने की गारंटी होती थी। उनका स्टारडम का ऐसा था कि सेट पर उनकी मनमानी देखकर कभी कोई कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता था। एक बार तो उनके कारण एक बच्चे की पिटाई हो गई थी।
-
पूरा मामला साल 1971 का है। तब राजेश खन्ना ब्लॉकबस्टर फिल्म हाथी मेरे साथी में काम कर रहे थे। फिल्म के प्रोड्यूसर थे चिनप्पा देवर।
-
एक दिन वह सेट पर पहुंचे तो देखा कि फिल्म के प्रोड्यूसर चिनप्पा देवर एक बच्चे की पिटाई कर रहे थे। राजेश खन्ना से रहा नहीं गया और वह प्रोड्यूसर पर बिगड़ते हुए पूछ बैठे कि इसे क्यों मार रहे हो।
-
राजेश खन्ना की आदत थी कि वह हमेशा सेट पर लेट ही पहुंचते थे। उनका कहना था कि टाइम पर सरकारी ऑफिस के क्लर्क पहुंचते हैं..सुपस्टार नहीं।
-
प्रोड्यूसर ने काका से कहा- इस बच्चे को आपकी गलती के कारण पिटना पड़ रहा है सर, आप रोज देरी से आते हैं। मेरा बहुत नुकसान होता है। आप सुपरस्टार हैं तो आपको तो कुछ कह नहीं सकता। लेकिन मेरा गुस्सा कहीं तो निकलेगा। आज इस बच्चे पर निकल गया।
-
उस वाकये ने राजेश खन्ना को अंदर तक झकझोर के रख दिया। उस दिन के बाद वह हाथी मेरे साथी के सेट पर कभी देरी से नहीं पहुंचे। ये वाकया खुद राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था।
-
Photos: Social Media
